Bhavishy Darshan
New Page 1

Favourable Gems/राशि रत्न


MenuLocket

Tantrik Pendant/ तांत्रिक लाकेट

New Page 1


Rashiphal / राशिफल

BabyName-swf
Baby Names/बच्चों के नाम New Page 1


Convocation Photo Gallery
दीक्षान्त समारोह फोटो

 
चावल के चमत्कारी गुण (Rice)
हिन्दू धर्म में चावल का बहुत महत्व है। इसी वजह से हर तरह की पूजा में चावल का प्रयोग किया जाता है। कोई भी पूजा, यज्ञ आदि अनुष्ठान बिना चावल के पूर्ण नहीं हो सकता। हिन्दुओं में किसी भी शुभ कार्यों पर माथे पर रोली के साथ चावल लगाकर तिलक किया जाता है। दोस्तो आज तक आपने चावल सिर्फ खाये होगे या पूजा के कामों मे प्रेयोग किये होगे लेकिन मै आप को बताने जा रही हुं चावल के कुछ चमत्कारी उपयोग जिन्हे अपनाकर आप अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं।
1. किसी भी शुभ समय मे जैसे पूर्णिमा के अवसर पर सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर चावलों को हच्दी या केसर से पीले रंग मे रंग लें। छ्यान रहे की चावलों को कोई भी दाना टूटा ना हो। इसके बाद इन्हे भगवान शिव को चढ़ाते हुये प्रार्थना करे कि आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाये..कुछ ही दिनो मे आप को असर नजर आ जायेगा।
2.अगर आप नौकरी ढूंढ रहे है या आपको लगता है कि आपकी नौकरी खतरे मे., आफिस मे की परेशान कर रहा हो तो ये उपाय आपके लिये है.. किसी भी दिन आधा किलो चावल की मीठ्ठी खीर बनाकर कौंओ को खिलायें। ऐसा आप 15 दिन मे एक बार कर सकते हैं।
3.अगर आप पैंसो की तंगी से परेशान है या पैसों मे बरतक नही तो आप इस उपाय को कर सकते है आधा किलो चावल लेकर किसी भी शिवलिंग के पास अकेले मे बैठे और एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ा दें। और मन मे भोले नाथ का नाम ले बाकी बचे चावल किसी गरीब को दान कर दे.. ऐसा हर सोमवार को करें। कम से कम पांच सोमवार करें। इस उपाय को अपनाने से धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
4. साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदम नहीं उठा पाएगा।

5. सुयोग्य वर हेतु : किसी भी माह की शुक्लपक्ष की चतुर्थी से चांदी की छोटी कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें शक्कर एवं उबले हुए चावल मिलाकर चंद्रोदय के समय चंद्रमा को तुलसी की पत्ती डालकर यह नेवैद्य बताएं व प्रदक्षिणा करें। इस प्रकार यह नियम 45 दिनों तक करें। 45 दिन पूर्ण होने पर एक कन्या को भोजन करवाकर वस्त्र और मेंहदी दान करें। ऐसा करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होकर शीघ्र मांगलिक कार्य संपन्न होगा।
6.चावल का सेवन : चावल का सेवन किस तरह करना चाहिए यह जानना जरूरी है। इस उपाय से भी धन और अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है। यदि आप चावल का इस्तेमाल प्रतिदिन के भोजन में कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि चावल कभी भी सूर्यास्त के बाद न खाएं। रात के भोजन में चावल, दही जैसी चीजों से बचना चाहिए। कहते हैं ऐसे में लक्ष्मी जी का अपमान होता है। चावल को भोजन की थाली में दाहिने ओर रखना चाहिए। चावल को थाली में कभी जूठा नहीं छोड़ना चाहिए। 
7. यदि आप पितृदोष से पीड़ित है तो चावल की खीर और रोटी कौवो को दे. इससे पितृदोष समाप्त होगा और आपके पूर्वज प्रसन्न होंगे. 
8. किसी शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद अपने सामने चौकी पर एक कलश रखें। कलश के ऊपर शुद्ध केसर से स्वस्तिक का चिह्न बनाकर उसमें पानी भर दें। इसके बाद उसमें चावल, दूर्वा और एक रूपया डाल दें। फिर एक छोटी सी प्लेट में चावल भरकर उसे कलश के ऊपर रखें। उसके ऊपर श्रीयंत्र स्थापित कर दें। इसके बाद उसके निकट चौमुखी दीपक जलाकर उसका कुंकुम और चावल से पूजन करें। इसके बाद 10 मिनट तक लक्ष्मी का ध्यान करें। आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।