Bhavishy Darshan
तिजोरी कक्ष
तिजोरी कक्ष कहाँ और कैसे रखें
  1. उत्तर दिशा के बीच का कमरा कुबेर स्थान पर तिजोरी कक्ष बनाएँ।
  2. कमरे की दक्षिण दीवार पर उत्तर दिशा की ओर मुँह करके रखे या अलमारी इस प्रकार रखें कि उसका दरवाजा पूर्व या उत्तर की ओर खुले।
  3. तिजोरी कक्ष को अन्य कमरो से अलग न बनाएँ।
  4. ईशान कोण में तिजोरी न रखें।
  5. तिजोरी या कैश अलमारी के ऊपर कचरे कबाड़ या भारी सामान न रखें।
  6. कैश की अलमारी में विवादित कागज लड़ाई-झगड़े के कागज न रखें।
  7. कैश अलमारी में श्री यंत्र एवं कुबेर यंत्र की स्थापना करें।
  8. कैश अलमारी के पास टायलेट न हो।
  9. तिजोरी कक्ष के कमरे का रंग काला, लाल या नीला नहीं होना चाहिए। पीला रंग सबसे अच्छा है।
  10. बीम के नीचे कैश की अलमारी न रखें।
  11. कबाड़ खाने में कैश की अलमारी न रखें।