Bhavishy Darshan
डायनिंग रूम
डायनिंग रूम कहाँ व कैसा हो-
  1. पश्चिम में बनाना लाभदायक है या उत्तर-पूर्व में बनाएँ।
  2. किचन के आस-पास बनाएँ।
  3. भोजन करते समय कभी दक्षिण में मुख न करें।
  4. अतिथि को पश्चिम मुखी भोजन कराएँ।
  5. भोजन ग्रहण करते समय अग्निदेव को भोजन करावें, गाय पशु- पक्षी को भोजन कराएँ।
  6. डायनिंग टेबल षट्भुजाकार या गोल न हो।
  7. उत्तर, पूर्व या ईशान कोण में वाश वेसिंग लगाएँ।
  8. डायनिंग के अग्निकोण या वायव्य में फ्रिज रखें।
  9. डायनिंग के दक्षिण पश्चिम में क्रॅाकरी रखने की अलमारी बनाये।
  10. डायनिंग रूम से लगा हुआ शौचालय न बनायें।