स्नान कक्ष
स्नान कक्ष कहाँ व कैसा हो-
- स्नान कक्ष का सम्पूर्ण ढाल ईशान कोण पर रखें।
- नल, शावर स्नान कक्ष के उत्तर या पूर्व में लगावें।
- स्नान कक्ष में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो।
- स्नान कक्ष के टाइल्स के रंग का चयन भू-स्वामी के शुभ रंगों के आधार पर करें।
- वास-वेसिंग उत्तर एवं पूर्वी दीवार पर लगाएँ। दर्पण उत्तर-पूर्वी दीवार पर स्थापित करें।
- बाथ टब स्नान कक्ष के नेऋत्य में स्थापित करें। बाथ टब का पानी ईशान से बाहर निकले।
- धोने के कपड़े या गन्दे कपड़े स्नान कक्ष के वायव्य में रखें।
- स्नान कक्ष से लगा हुआ डेªसिंग रूम है तो नेऋत्य में बनाएँ।
- स्नान कक्ष में शीट लगानी है तो वायव्य में लगावे।
|