तिजोरी कक्ष
तिजोरी कक्ष कहाँ और कैसे रखें
- उत्तर दिशा के बीच का कमरा कुबेर स्थान पर तिजोरी कक्ष बनाएँ।
- कमरे की दक्षिण दीवार पर उत्तर दिशा की ओर मुँह करके रखे या अलमारी इस प्रकार रखें कि उसका दरवाजा पूर्व या उत्तर की ओर खुले।
- तिजोरी कक्ष को अन्य कमरो से अलग न बनाएँ।
- ईशान कोण में तिजोरी न रखें।
- तिजोरी या कैश अलमारी के ऊपर कचरे कबाड़ या भारी सामान न रखें।
- कैश की अलमारी में विवादित कागज लड़ाई-झगड़े के कागज न रखें।
- कैश अलमारी में श्री यंत्र एवं कुबेर यंत्र की स्थापना करें।
- कैश अलमारी के पास टायलेट न हो।
- तिजोरी कक्ष के कमरे का रंग काला, लाल या नीला नहीं होना चाहिए। पीला रंग सबसे अच्छा है।
- बीम के नीचे कैश की अलमारी न रखें।
- कबाड़ खाने में कैश की अलमारी न रखें।
|