बैठक कमरा अथवा ड्राइंग रूम
बैठक कमरा कैसा हो-
- बैठक कमरा ईशान, पूर्व या उत्तर में बनाएँ लाभदायक है। सुख समृद्धि वैभव की प्राप्ति होती है।
- कमरे का भारी सामान दक्षिण, पश्चिम या नेऋत्य में रखें।
- घर का मुखिया सदस्य उत्तर या पूर्व मुखी बैठें।
- हाॅल के अग्निकोण या वायव्य में टीवी रखें।
- हॉल के अग्निकोण या वायव्य में कूलर, ए.सी, पावर प्वाइंट लगाएँ।
- टेलीफोन वायव्य या अग्निकोण में रखें।
- फैक्स, कम्प्यूटर वायव्य या अग्निकोण में रखें।
- बैठक कक्ष में किसी जानवर या रोते हुए बच्चे, औरत, पशु-पक्षी या महाभारत की तस्वीर न लगाएँ।
- बैठक कक्ष में कोई भी फर्नीचर गोल, त्रिभुजाकार, अण्डाकार, षट्भुजाकार न रखें।
- उत्तर एवं पूर्वी दीवार की ओर कुर्सियाँ या हल्के सामान रखें।
- हॉल के दक्षिण-पश्चिम नेऋत्य में सीढ़ी बना सकते हैं।
|