पन्ना-ब्राह्मण वर्ण का पन्ना शिरीश के फूल के समान रंग वाला होता है। क्षत्रिय वर्ण का पन्ना गहरे रंग का होता है। वैश्य वर्ण का पन्ना पीत आभायुक्त हरे रंग का होता है। शूद्र वर्ण का पन्ना श्याम आभा लिये हरे रंग का होता है। चिकना, साफ अच्छे घाट का अच्छी और हरे रंग का पन्ना गुणवान, माना गया है। सूर्य के प्रकाश में सफेद वस्त्र पर रखने से यदि वस़्त्र हरे रंग का दिखाई दे तो पन्ना उत्तम होता है। पन्ना बुद्धि-बल देता है तथा इसके धारण करने से शरीर पुष्ट होता है। धन, धान्य तथा सम्पत्ति और वंश की वृद्धि होती है। सर्प भूतादि का भय दूर होता है। जादू, टोने, नजर आदि से रक्षा करता है। यह मिर्गी और पागलपन से बचाता है। नेत्रों में तरावट लाता है। स्वप्न दोष दूर करता है। स्त्री के प्रसव के समय पन्ना बाँधाने से शीघ्र प्रसव हो जाता है।
Pooja/Tantra पूजा / तंत्र
आपकी वर्तमान एंव भविष्य की परेशानियों एंव कष्टों को दूर करने हेतु मंत्र तंत्र, अनुष्ठान एंव यज्ञ का प्रावधान है जिससे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एंव शिक्षा आदि परेशानियों को दूर किया जा सकता है।
सिद्ध यंत्र, सिद्ध लाकेट, सिद्ध रुद्राक्ष एंव सिद्ध मालायें धारण करने एंव मंत्रों के जाप से पति-पत्नि बशीकरण, मुकदद्मा जीतने, शिक्षा एंव नौकरी की रूकावटों, शारीरिक, मानसिक परेशानी दूर की जा सकती है।
हम अपनी ज्योतिष, तंत्र शिक्षा प्रसार समिति द्वारा ज्योतिषशास्त्र, वास्तुशास्त्र एवं अंकविज्ञान आदि की शिक्षा प्रदान करते है। यह संस्था अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ, नई दिल्ली से सम्बद्ध (affilated) है।
आपको ज्योतिष एंव वास्तु का ज्ञान प्रदान करके जीवन की उन्नति हेतु हम द्वि-मासिक
"भविष्य निर्णय" पत्रिका, भविष्य दर्शन पंचांग कालदर्शक (कलेण्डर) एवं लघु पाकेट पंचांग का प्रकाशन करते हैं।
DISCLAMER-There are no guarantees that every person using this service will get their desired results for sure. Astrological results depend on a lot of factors and the results may vary from person to person.