Bhavishy Darshan
New Page 1

Favourable Gems/राशि रत्न


MenuLocket

Tantrik Pendant/ तांत्रिक लाकेट

New Page 1


Rashiphal / राशिफल

BabyName-swf
Baby Names/बच्चों के नाम New Page 1


Convocation Photo Gallery
दीक्षान्त समारोह फोटो

 
नारियल तेल के ऐसे अद्भुत प्रयोग नहीं जानते होंगे आप (Coconut_Oil)
नारियल तेल के स्वास्थ्य लाभ :
सदियों से हमारे घर में नारियल तेल का प्रयोग कई प्रकार के कामो में हो रहा है एक तरफ यह जहां आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है वहीं इसका सेवन भी आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी निजात दिलाता है लेकिन नारियल तेल के कुछ ऐसे प्रयोग होते है जिनसे आज भी आप अनजान है 
शेविंग क्रीम, - शेविंग के लिए आप अब शेविंग का पैसा बचा सकते है त्वचा को गिला करके आप उस पर नारियल तेल लगाए और उसपर रेजर चलाए इससे न सिर्फ शेविंग सही तरह से होती है बल्कि रेजर बर्न व् ड्राई स्किन से बचाता है 
डायपर रेशे दूर करें: - बच्चों को अधिक देर तक डायपर पहनाने के बाद उनकी त्वचा पर होने वाले रैशेज और रूखापन होने से बचाने के लिए इससे सुरक्षित , सस्ता और असरदार विकल्प क्या होगा 
प्राकृतिक डियोडरेंट; - नारियल तेल के इस्तेमाल से आप पसीने की बदबू से दिन भर दूर रह सकते है 6 चम्मच नारियल तेल में 1/4 कप बेकिंग सोडा मिलाये 1/4 अरारोट व् कुछ बूद यूकोलिप्टस या मिट आयल मिलाये कप और एक जार में बंद करके रख दे 

सनस्क्रीन: - नारियल तेल में फ्री रेडिकल्स होते है जो त्वचा का लचीलापन बढ़ाते है नारियल तेल को नियमित रूप से त्वचा पर लगाने से त्वचा पर सूरज की रोशनी के कारण होने वाले काले धब्बे भी नहीं पड़ते यही वजह है की नारियल तेल को त्वचा के लिए बेहतरीन लोशन माना है जाता 
डायबिटीज: - अपने एम .टी तत्व के कारण नारियल तेल में अग्नाशय एंजाइम सी के उत्पादन की मांग को भी कम करता है इससे भोजन के समय इन्सुलिन अधिक मात्रा में तैयार होता है यही कारण है की यह डायबिटीज के रोगियों के लिए महत्वपूर्ण है 
भूख को कंट्रोल करें: - नारियल तेल के सेवन से आप अपनी बार-भूख लगने की आदत को भी कंट्रोल कर सकते  à¤¹à¥ˆ 
वजन कम करें: - एम सी टी युक्त भोजन करने से शरीर की चुस्ती फुर्ती बढ़ती है और शरीर का वजन भी कम होता है नारियल तेल शरीर की चर्बी घटाने और वजन कम करने का काम करता है क्योकि इसमें अन्य वसा की तुलना में कैलोरी कम होती है 
पिंपल: - क्या आपके चहरे पर बहुत से पिंपल हो गए है पिंपल से पड़े दाग को साफ करने के लिए रोज रात में सोने से पहले थोड़ा सा नारियल पानी लगा ले ऐसा कई दिनों तक करने से चेहरे से दाग गायब हो जायेंगे और चेहरा बिलकुल साफ हो जाएगा और चमकने लगेगा