अंक ज्योतिष बहुत उपयोगी
प्रत्येक अंक में एक निश्चित शक्ति विद्यमान रहती है, जो कि वस्तुओं के आपसी गूढ़ सम्बन्ध एवं प्रकृति के गूढ़ सिद्धान्तों पर आधरित है। अंक विज्ञान विश्व का सर्वाधिक प्राचीन विज्ञान है। मानव सभ्यता के सर्वाधिक पुरातन साहित्य, वैदिक संहिताओं में, खासकर यजुर्वेद की अनेक कण्डिकाओं में संख्या की महत्ता पर जोर देते हुये प्रत्येक अंक की विशेष ध्वनि व लय के साथ आकृति करते हुये उसकी स्तुति की गई है। जैसे-जैसे मानव सम्यता विकास की ओर बढ़ती चली गयी, उसके साथ-साथ लोगों के जीवन में अंको का महत्व भी बढ़ता चला गया। चाहे वह तारों की गणना रही हो, चाहे ज्योतिष अथवा दैविक जीवन का गणित। मानव ने पाया कि अंकों के बिना उसके जीवन की कोई गति नहीं, उसका कोई भी काम अंकों के बिना नहीं चल सकता। अंकों की क्रमिकता, उसकी निःसर्गता अपने आप में स्पष्ट व सार्थक हैं। अंकों की संख्या जीवित होते हुये भी इनका रहस्य अनन्त है।
जन्मपत्रिका एवं अंक विज्ञान के आधार पर आप अपनी पूर्ण सफलता के लिए अपने नाम, फर्म का नाम, किसी उत्पादक का नाम एवं बच्चों के नाम का चयन कर सकते हैं। यदि आप सफलतम नाम के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे खाते में 1100/- रुपये जमा करके ई-मेल या फोन से पूछ सकते हैं हमारा खाता नंबर 10039621088 महेश चन्द शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक, एस. एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा - IFS Code SBIN0007892 हमारा ई-मेल : mcsagra@gmail.com हमारा फोन नंबर 09719005262, 09719666777 है। अंको की विस्तृत जानकारी के लिए निम्न अंको पर क्लिक करें:-
|
||||||||||||||||||||
|